रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार की सुबह वे ED दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचे थे। जहां ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बेटे हरीश लखमा कों ED की टीम ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। इसके बाद ED कवासी लखमा को लेकर कोर्ट के लिए रवाना हुई, जहां उन्हें 21 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश चंद्र गुप्ता का बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई उनके कार्यकाल के समय किए गए भ्रस्टाचार को लेकर की गई है। आबकारी विभाग, इंडस्ट्रीस डिपार्टमेंट, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग सहित इन सभी विभागों में भ्रस्टाचार का तांडव किया है और आज मैं अनपढ़ हूँ कहकर बहानेबाजी कर रहे है। यह बात उन्होंने तत्कालीन समय में क्यों नहीं कहा, हस्ताक्षर क्यों किए। ईडी कोई मजाक नहीं कर रही है, इतने दिनों की जांच, सबूतों और पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने उन्हें आज गिरफ्तार किया है। पूरी जांच के उपरांत तथ्यों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई है, और इस गिरफ्तारी से भूपेश बघेल भी घबरा गए है, क्योंकि अगला टारगेट 100 प्रतिशत भूपेश बघेल है। क्योंकि उन्होंने यह कृत्य किया है। अनवर ढेबर और बाकी लोगों के साथ मिलकर भूपेश बघेल की सरकार ने इस जनता के लाखों करोड़ों रूपये लूटे है। वह सरकार नहीं लूटतंत्र था। अब इस लूटतंत्र का पटाक्षेप हो रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।