रायपुर। CG NEWS : सूद चैरिटी फाउंडेशन की ओर से साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रायपुर के मैग्नेटो मॉल में यूथ टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस दौरान सूद चैरिटी फाउंडेशन की छत्तीसगढ़ इकाई की प्रमुख रूपल विजय पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान लोगों को बैनर पोस्टर के माध्यम से भी साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के बाद छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। वहीं 10 जनवरी को साइबर क्राइम पर रिलीज़ सोनू सूद की फ़िल्म फ़तेह का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में साइबर विशेषज्ञ सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।