जांजगीर चांम्पा। CG NEWS : जांजगीर चांम्पा बलौदाबाजार जिले के एक आदिवासी युवक के ऊपर आबकारी विभाग की टीम व मुखबिरों पर मारपीट करने का आरोप लगा हैं। दअरसल बलौदा बाजार जिले के घटमड़वा गांव का रहने वाला युवक 12 जनवरी को जांजगीर चांपा जिला के ग्राम कटौद अपनी बहन को लेने जा रहा था उसी दौरान शराब रखने के शक पर युवक को आबकारी की टीम व मुखबिरों ने तुश्मा नाले के पास रोककर पूछताछ किया गया। युवक अपने पास शराब नहीं रखा था युवक और परिजनों का आरोप हैं कि आबकारी की टीम और मुखबिरों ने लाठी से मारपीट कर आहत पहुंचाया गया हैं जिससे युवक के नाक में गंभीर चोट आई हैं। वही पीड़ित आदिवासी युवक का हाथ भी टूटा हैं। बलौदाबाजार के रहने वाले आक्रोशित आदिवासी युवक और उसके परिजन जांजगीर एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां आबकारी की टीम और मुखबिरों के खिलाफ शिकायत किया हैं और बेवजह मारपीट करने वालो के ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए सस्पेंड करने की मांग की हैं,अगर कार्रवाई नहीं हुई तो चक्काजाम करने के लिए बाध्य होंगे।