जांजगीर चांपा। CG NEWS : जांजगीर चांपा ब्लॉक के नवागढ़ नगर पंचायत के खरौद क्षेत्र से एक महत्वपूर्ण घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, माझा पारा खरौद में लंबे समय से कोचियों द्वारा अवैध शराब बिक्री की जा रही थी। इस अवैध शराब के सेवन से अक्सर चौक-चौराहों पर लोग एक-दूसरे से गाली-गलौज और झगड़ा करते थे। यह समस्या यहां तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसके चलते कई घरों में गृह कलह की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी।
जब मोहल्ले के युवा आशुतोष आदित्य को इन घटनाओं की जानकारी मिली, तो उन्होंने महिलाओं को जन आंदोलन करने की सलाह दी। आशुतोष आदित्य के नेतृत्व में महिलाओं ने मोर्चा खोला और अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ पदयात्रा की। इस आंदोलन की जानकारी थाना शिवरीनारायण को दो दिन पहले दी जा चुकी थी। इससे पहले भी माझा पारा के निवासियों ने अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ने के लिए थाना शिवरीनारायण से कार्रवाई की अपील की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
थक-हारकर महिलाओं ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए यह आंदोलन किया है। अब देखना यह है कि थाना शिवरीनारायण द्वारा इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है और क्या अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाई जाएगी या नहीं।