सुकमा। CG NEWS : पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर चर्चा का विषय बनी हुई है। शराब घोटाले में उनकी गिरफ्तारी के विरोध में सुकमा जिले में कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय बंद का आयोजन किया गया है, और इस बंद का असर जिला मुख्यालय में दिख रहा है। इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं और कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
शराब घोटाले से सम्बन्ध
यह घोटाला 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से संबंधित है, जिसे 2019 से 2022 के बीच छत्तीसगढ़ में लाइसेंसी शराब दुकानों पर डुप्लीकेट होलोग्राम लगाकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेची जाने के रूप में उजागर किया गया था। इस घोटाले के कारण राज्य के राजस्व विभाग को भारी नुकसान हुआ था। आरोप है कि घोटाले में शामिल व्यक्तियों ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित PHSE कंपनी को होलोग्राम बनाने का टेंडर दिया, हालांकि यह कंपनी नियमों के मुताबिक पात्र नहीं थी। इसके एवज में कंपनी के मालिक से भारी कमीशन लिया गया था।
कवासी लखमा का नाम इस घोटाले में तब सामने आया, जब ईडी ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की और यह खुलासा हुआ कि लखमा को घोटाले से पीओसी (प्रोसीड ऑफ क्राइम) के रूप में हर महीने कमीशन मिलता था। इसके अलावा, लखमा के बेटे हरीश को भी आरोपी बनाया गया है, लेकिन उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।