बिलासपुर। CG NEWS : सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम भरनी में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर अपनी जान दे दी। किसान बृजभान बिंझवार ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद परिजन उसे सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे। करीब दो घंटे तक इलाज चला, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। परिजनों का आरोप है कि बृजभान पर कर्ज का भारी बोझ था और वसूली के लिए कुछ लोग उसे रोज परेशान करते थे। इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया।
सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम भरनी में कर्ज के बोझ से दबे एक किसान बृजभान बिंझवार ने जहर खा लिया। परिजन उसे तुरंत सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि कर्जदाताओं के दबाव और रोजाना की मानसिक प्रताड़ना से वह परेशान था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।