डेस्क। NEET UG 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है कि नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन पेन और पेपर मोड (OMR) माध्यम से आयोजित किया जाएगा। नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में सिंगल शिफ्ट में किया जाएगा।
ऑफिशियल नोटिस में यह कहा गया है कि “राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 की धारा 14 के अनुसार, सभी चिकित्सा संस्थानों में स्नातक चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश के लिए NEET (UG) को एक सामान्य और समान राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा ((NEET (UG)] के रूप में आयोजित किया जाना है। इसी तरह, राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग अधिनियम, 2020 की धारा 14 के अनुसार, इस अधिनियम के तहत शासित सभी चिकित्सा संस्थानों में भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रत्येक विषय यानी BAMS, BUMS और BSMS पाठ्यक्रमों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक समान NEET (UG) होगा। NEET (UG) राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत BHMS पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी लागू होगा।
वर्ष 2025 के लिए सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा अस्पतालों में आयोजित किए जा रहे बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक एमएनएस (सैन्य नर्सिंग सेवा) उम्मीदवारों को एनईईटी (यूजी) के लिए अर्हता प्राप्त करना आवश्यक है। चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग के लिए एनईईटी (यूजी) स्कोर का उपयोग किया जाएगा।
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा निर्णय लिया गया है, यह सूचित किया जाता है कि एनईईटी (यूजी) -2025 एक दिन और एक ही पाली में पेन और पेपर मोड (ओएमआर आधारित) में आयोजित किया जाएगा।”