CG ACCIDENT BREAKING : पांडुका। गरियाबंद जिले के पांडुका में कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में जा गिरी, हादसे में कार में सवार सभी युवक घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि जतमई घूमने आए रायपुर की इनोवा गाड़ी क्रमांक सी जी 07 सी के 0103 गाड़ी हादसा का शिकार हो गया। घटना लगभग गुरुवार शाम 6:30 बजे की है। दोस्तों के साथ रायपुर रामनगर और उरला के कुल 7 लोग घूमने आए थे और तौरंगा जलाशय के पास इन्होंने पिकनिक भी मनाया।
ये भी पढ़ें : CG Naxalite-Police Encounter: बीजापुर मुठभेड़ में 10-12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर..
इसी दौरान वापसी में लौटते वक्त सामने बैठे इसमें से किसी ने गियर चेंज कर दिया जिस वजह से गाड़ियां आनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। बताया जाता है कि गाड़ी में सवार सभी साथ लोग नशे में धुत थे। ड्राइवर संजू सेन ने बताया कि गाड़ी मैं चला रहा था, मेरे किनारे बैठे किसी ने अचानक गियर चेंज कर दिया जिस वजह से मैं अनियंत्रित हो गया और कार गड्डे में गिर गया।
दो से तीन लोग गंभीर
तौरेंगा गांव के युवाओं और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को गड्ढे से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना 108 और पांडुका पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे थाना पांडुका ने घायलों का तुरंत 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जिसमें से दो से तीन लोग ज्यादा गंभीर बता रहे हैं। इसमें से किसी का पर किसी का हाथ टूटा और खून भी निकल रहा था।
बता दें कि जतमई मार्ग के मौली पारा के पास यह अंधा मोड़ है, जहां पर ऐसी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है साथ ही निर्माण कार्य अधूरा है। इस वजह से वहां पर अभी सांकेतिक बोर्ड नहीं लगाए है न किसी प्रकार का कोई बचाव के लिए दीवाल लगाया गया है। रात में अधिकतर लोग ऐसे ही धोखा खा जाते हैं तो इस बात को लेकर आसपास के ग्रामीण एवं राहगीरों में भारी आक्रोश है कि यहां पर सांकेतिक बोर्ड और लोगों के बचाव के लिए दीवाल होना चाहिए। बहरहाल सभी घायलों को पाण्डुका प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया है।