मैनपुर। CG NEWS : मैनपुर के रजा पड़ाव के पास स्थित अंधे मोड पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह ट्रक सरकारी धान मंडी से धान परिवहन कर रहा था और देवभोग के रोहना गुड़ा धान खरीदी केंद्र से धान लेकर कुंडेल भाठा की ओर जा रहा था। दुर्घटना के अनुसार, ट्रक चालक ने साइड देने के प्रयास में सिंगल लेन रोड पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। चालक के मुताबिक, ट्रक भिलाई के किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी का है। हालांकि, सौभाग्यवश इस दुर्घटना में न तो किसी व्यक्ति को चोटें आईं और न ही माल की कोई हानि हुई।