रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में नगरीय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ओबीसी आरक्षण को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस ने 2019 और 2025 के जिला पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण के आंकड़े पेश किए, जिनमें बताया गया कि 2019 में 27 जिला पंचायतों में से 7 में ओबीसी आरक्षण था, जबकि 2025 में 33 जिला पंचायतों में से किसी में ओबीसी आरक्षण नहीं दिया गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा ओबीसी वर्ग को दबाने की साजिश कर रही है।
इसके जवाब में भाजपा ने 2018 और 2023 के विधानसभा चुनावों में दोनों पार्टियों के ओबीसी उम्मीदवारों और मंत्रिमंडल में ओबीसी मंत्रियों के आंकड़े जारी किए। भाजपा ने यह भी दावा किया कि उन्होंने ओबीसी समुदाय के लिए कई कदम उठाए हैं।
इस तरह, दोनों दलों के बीच सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप की लड़ाई जारी है, जिससे ओबीसी आरक्षण मुद्दा प्रमुख राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है।