छत्तीसगढ़ में फिर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ही चुन लिए गए हैं। कल नामांकन के आखिर वक्त तक बीजेपी की ओर से सिर्फ उनका ही नामांकन दाखिल किया गया, तभी से उनका प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना तय हो गया था। आज उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया गया। किरण सिंहदेव के नामांकन के दौरान सीएम विष्णुदेव साय भी मौजूद रहे।वही आज छत्तीसगढ़ टेनिस एसो.के महासाचिव एंव ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने बधाई दी श्री होरा ने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने बधाई संदेश में लिखा है श्री किरण सिंह देव जी आपको पुनः प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कोटिश: बधाई एवं शुभकामनाएं।आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ भाजपा परिवार नए कीर्तिमान स्थापित करेगा और दोगुनी ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा कर जन-जन की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा।