डेस्क। Saif Ali Khan Attacked : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस टीम आरोपी को लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची है। जहां पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे है।
जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस फिलहाल यह पुष्टि करने के लिए जांच कर रही है कि हिरासत में लिया गया शख्स ही वो व्यक्ति है जिसने सैफ पर हमला किया था। संदिग्ध को आगे की पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया है। जांच और पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस इस बारे में विस्तृत जानकारी देगी।
अभिनेता सैफ अली खान को चाकू मारने वाले हमलावर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की 20 टीमें बनाई गई है। जबकि मुंबई क्राइम ब्रांच की आठ टीमें भी इस मामले की जांच कर रही हैं। आरोपी को दबोचने के लिए सभी टीमों को अलग-अलग काम सौंपे गए थे, जो शहर के विभिन्न इलाकों में दबिश दे रही थी।
बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। सैफ पर धारदार चीज से हमला करने वाले संदिग्ध की पूरी डिटेल खंगाली जा रही है। वारदात के दिन एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी इमारत की सीढ़ियों से तेजी से भागता नजर आया था। संदिग्ध को गुरुवार सुबह आखिरी बार बांद्रा रेलवे स्टेशन पर देखा गया।
https://twitter.com/AHindinews/status/1880129385296207933
बता दें कि सैफ अली खान (54) पर रात करीब 2.30 बजे बांद्रा (पश्चिम) में सतगुरु शरण बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर पर हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी करने के लिए घर में घुसा था। अभिनेता को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी करनी पड़ी। अभिनेता अब खतरे से बाहर है और आईसीयू में भर्ती है।
सैफ अली खान की सेहत पर बड़ी अपडेट
अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ नीरज ने बताया, “उनका स्वास्थ्य अब बहुत बेहतर है। उन्हें आईसीयू से एक विशेष कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है।”
लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने कहा, “सैफ अली खान अब बेहतर हैं। वे अच्छे से चल सकते हैं…उनके मापदंडों, उनके घावों और अन्य सभी चोटों को देखते हुए, उन्हें आईसीयू से बाहर रखा गया है… उन्हें अभी कई सावधानियां बरतनी होंगी और आराम करना होगा। उन्हें एक सप्ताह तक किसी भी तरह की गतिविधि से बचना होगा।”