बिलासपुर | CG: शहर में किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में आरोपी सूदखोर ज्वाला खांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किसान की आत्महत्या के पीछे सूदखोर की प्रताड़ना मुख्य कारण बताई जा रही है। पुलिस ने कर्जा एक्ट के तहत कारवाई की है.
आरोपी ज्वाला खांडे ने कर्ज के एवज में किसान को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे तंग आकर किसान ने यह कठोर कदम उठाया। मामले में किसान द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी सामने आया है, जिसमें सूदखोर की प्रताड़ना का खुलासा हुआ है।
इस नोट के आधार पर सकरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कर्जा एक्ट और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। यह घटना किसान समुदाय के लिए गहरी चिंता का विषय बन गई है, जहां कर्ज और सूदखोरी से जुड़े शोषण के कारण किसान अपनी जान देने पर मजबूर हो रहे हैं.