कोरिया। CG NEWS : कोरिया जिले के गौरघाट फॉल में रील बनाने के लिए उंचाई से कूदे युवक का शव पांचवें दिन एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया है। दरअसल युवक अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए बुधवार को गौरघाट गया था और शाम को रील बनाने के लिए उंचाई से गौरघाट फॉल के पानी में कूद गया। इसके बाद वह डूब गया। लगातार चल रही खोजबीन के बाद पांचवें दिन युवक का शव बरामद कर लिया गया है। घटना चरचा थानाक्षेत्र की है।
छलांग लगाने के बाद डूबा, वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, एमसीबी जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुबछोला निवासी राहुल सिंह (25) अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गौरघाट पहुंचा था। रील बनाने के लिए उसने गौरघाट के पानी में छलांग लगा दी। राहुल सिंह के साथी उसका वीडियो रिकार्ड कर रहे थे। राहुल सिंह पानी में गिरा और देखते ही देखते वह डूब गया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राहुल सिंह पानी में कूदा और वह पेट के बल गिरा।
पांचवें दिन मिला शव
घटना की सूचना पर गुरूवार सुबह से चरचा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय के साथ एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को अंबिकापुर व सूरजपुर से भी गोताखोरों की टीम गौरघाट पहुंची। शुक्रवार पूरे दिन और शनिवार को तलाशी अभियान में युवक का पता नहीं चल सका। रविवार को भी एसडीआरएफ के गोताखोरों की 26 सदस्यीय टीम सुबह से राहुल सिंह की तलाश में जुटी थी। दोपहर में एसडीआरएफ टीम को सफलता मिली और राहुल सिंह का शव निकाल लिया गया। वह पानी में पत्थरों के बीच बनेे सुरंग में फंस गया था। चरचा थाना प्रभारी प्रमोद पांडेेय ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पानी में पांच दिन तक पड़े रहने के कारण शव सड़ने लगा है, हालांकि ठंड की वजह से शव ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ है।