रायपुर। प्रदेश में शौचालय निर्माण को लेकर बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। राजधानी से लेकर इसमें नए नगर निगम के अलावा कुल 20 निकायों में भ्रष्टाचार की गंध आ रही है, जिसे लेकर राज्य सरकार संजीदा हो गई है। इस मामले को लेकर राज्य सरकार ने रायपुर, रायगढ़, अंबिकापुर सहित कुल 20 निकायों को नोटिस थमा दिया है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरीय निकायों की यह बड़ी जिम्मेदारी है कि शहर को किस तरह से स्वच्छ और गंदगी मुक्त किया जाए, लेकिन शौचालय निर्माण में बरती गई लापरवाही का परिणाम है कि प्रदेश के ज्यादातर निकाय इस कैटेगरी से बाहर हो चुके हैं। वहीं गंदगी की वजह से बीमारी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब सरकार ने सख्त निर्णय लेते हुए चिन्हित 20 निकायों को नोटिस जारी करते हुए 7 दिनों की मोहलत दी है। इस बीच जवाब नहीं मिलने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाई की चेतावनी भी जारी की गई है।