Miss and Mrs. JK Universe International 2025 – Season 2 : जेके फाउंडेशन द्वारा आयोजित विश्व स्तरीय सौंदर्य प्रतियोगिता और रनवे शो मिस और मिसेज जेके यूनिवर्स इंटरनेशनल 2025″ का दूसरा सीजन थाईलैंड में संपन्न हुआ। यह भव्य आयोजन ग्लैमर और टैलेंट का अद्भुत संगम साबित हुआ। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और आकर्षण का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मिस कैटेगरी,मिसेज गोल्ड कैटेगरी और मिसेज़ क्लासिक कैटेगरी जे के यूनिवर्स का इंटरनेशनल इवेंट थाईलैंड पटाया के होटल सन बीम मे किया गया।
इवेंट में सी बीच राउंड कोरल आई लेंड मे किया गया और स्वीमिंग राउंड मे सभी प्रतिभागियों अपना बेस्ट दिया। ग्रोमिंग सार्थक चौधरी द्वारा सभी प्रतिभागियों. को दिया गया। फाइनले राउंड मे 3 राउंड मे फ़ास्ट राउंड क्रेटिविटी राउंड, टेलेंट राउंड और गाउन राउंड रखा गया।
मिसेस गोल्ड कैटेगरी मे सुजैन खान, क्लासिक कैटेगरी मे यशु सोनी और मिस कैटेगरी मे यशस्वीनी रेड्डी खिताब जीतकर अपने देश भारत का नाम गर्व से उच्चा किया। जे के फाउंडेशन द्वारा जे के इंटरनेशनल मे टाइटल विनर मिसेज़ गोल्ड कैटेगरी मे क्षमा बंजारे को मिसेज़ वर्ल्ड, क्लासिक कैटेगरी मे ममता प्रसाद को मिसेज़ एशिया, क्लासिक कैटेगरी मे हल्बा आदिवासी मिसेज़ किरण रात्रे को मिसेज़ ग्लोब और क्लासिक केटेगरी टी जया प्रदा को मिसेज़ वर्ल्ड से नावाजा गया।
1.गोल्ड कैटेगरी मे जे के यूनिवर्स मिसेज़ सुजैन खान, फ़ास्ट रनर उप रूचि जैन, सेकंड रनर उप उमा कुशवाहा, मिस कैटेगरी मे जे के यूनिवर्स यशस्वीनी रेड्डी, फ़ास्ट रनरउप टी कविया रही।
3. क्लासिक कैटेगरी मे जे के यूनिवर्स यशु सोनी, फ़ास्ट रनरउप प्रीती त्रिपाठी, सेकंड रनर उप भावना नाथवानी & नीता गरेलवल थी, थर्ड रनर उप ज्योति शांडिया रही।
यह आयोजन जेके फाउंडेशन के संस्थापक टी जया रेड्डी द्वारा किया गया! चीफ गेस्ट नशा क्लब पटाया थाईलैंड के ओनर नवीन अरोरा जी थे और सेलिब्रिटी गेस्ट ऐलना टुटेजा और ग्रूमर सार्थक चौधरी थे,होस्ट लकी तर्रार ने किया! जूरी मेंबर्स मे कैनोलानी-पुएनफा
लेडी किब, सुजाता पटेल मिसेज इंटरनेशनल, इंटरनेशनल मेकउप आर्टिस्ट टी मीनाक्षी , शुभ मंगलम ऑनर अनुज चुके जी,सार्थक चौधरी जी थे! इवेंट कोड़िनेटर मनोहर कृष्णनी,वेंडर डी जे शान & मिंट इवेंट थे!जयंत रेड्डी, चंद्रा नाइक जी का भी सहयोग रहा, टूर पैकेज मे राहुल जी, जूनी और जीमि थे।
सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और उत्कृष्ट प्रस्तुति से न केवल जजों का दिल जीता, बल्कि दर्शकों का भी भरपूर समर्थन हासिल किया। उनका आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और सामाजिक जागरूकता का दृष्टिकोण मिसेज यूनिवर्स के खिताब के लिए निर्णायक साबित हुआ। इस सीजन में प्रतियोगिता का स्तर और भव्यता पहले से भी ज्यादा ऊंचा था।
जेके फाउंडेशन ने इसे न केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता तक सीमित रखा, बल्कि इसे एक ऐसा मंच बनाया, जहां प्रतिभागी अपनी अद्वितीय प्रतिभाओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सामाजिक संदेशों को साझा कर सके।
प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड में प्रतिभागियों ने अपने मॉडलिंग कौशल, फैशन सेंस, प्रश्नोत्तर राउंड में बुद्धिमत्ता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अपनी सोच का प्रदर्शन किया।थाईलैंड का मनमोहक वातावरण और वहां की सांस्कृतिक विविधता इस आयोजन के लिए उपयुक्त मंच साबित हुई। पूरे शो को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के जज, मीडिया और फैशन इंडस्ट्री के बड़े नाम उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में ग्लैमर और फैशन का अद्भुत संगम देखने को मिला। रनवे शो में प्रतिभागियों ने विश्व स्तरीय डिजाइनरों के परिधानों को पेश किया।
इवेंट के बाद चीफ गेस्ट नशा क्लब पटाया थाईलैंड के ओनर नवीन अरोरा जी द्वारा सभी प्रतिभागियों को आफ्टर इवेंट पार्टी दी, जो इस आयोजन को और भी खास बना दिया।