Actor Yogesh Mahajan passes away : टेलीविजन और मराठी फिल्मों के एक्टर योगेश महाजन का 19 जनवरी, 2025 को अचानक कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत हो गई। टीवी शो ‘शिव शक्ति’ में वह अपनी भूमिका गुरु शुक्राचार्य के लिए मशहूर थे। निर्धारित शूटिंग के लिए रिपोर्ट ना करने के बाद वे अपने उमरगांव फ्लैट में बेहोश पाए गए। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि योगेश महाजन नहीं रहे।
फ्लैट में मिली डेड बॉडी
Actor Yogesh Mahajan passes away योगेश महाजन जब शूट पर नहीं पहुंचे तो उनके सहकर्मी परेशान हो गए और उनके अपार्टमेंट पहुंच गए जहां पर वह बेहोश मिले। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत के बाद परिजन सदमें में है। सेट पर मौजूद हर कोई उनकी अचानक मौत से बहुत सदमे में है। एक्टर के परिवार में उनकी पत्नी और 7 साल का बेटा है जो सदमे में है।