धनतेरस से दिवाली का त्यौहार शुरू हो जाता है। दिवाली का त्योहार पांच दिन चलता है लेकिन इस बार ये सिर्फ चार दिनों का ही होगा। धनतेरस के दिन खरीदारी करने का विशेष महत्व है। धनतेरस के अगले दिन नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली मनाने की परंपरा है, लेकिन 14 नवंबर को दिवाली होने की वजह से इस बार लोग धनतेरस और नरक चतुर्दशी की तिथि को लेकर दुविधा में हैं।
धनतेरस की सही तिथि- इस साल कृष्ण त्रयोदशी 12 नवंबर की रात 9.30 पर शुरू होगी जो 13 नवंबर को शाम 5.59 बजे तक रहेगी। उदया तिथि और प्रदोष काल में होने की वजह से धनतेरस का त्योहार 13 नवंबर को शुक्रवार के दिन ही मनाना शुभ रहेगा।
नरक चतुर्दशी की सही तिथि- नरक चतुर्दशी के त्योहार को नरक चैदस और रुप चैदस के नाम से भी जाना जाता है। नरक चतुर्दशी दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है इसलिये कई लोग इस छोटी दिवाली भी कहते हैं। हालांकि, इस बार नरक चतुर्दशी और दीवाली एक दिन ही पड़ रहे हैं।