वाशिंगटन डीसी। Donald Trump : अमेरिका में आज सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली हैं। वहीं रिपब्लिन नेता जेंडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली है। बता दें इस शपथ ग्रहण समारोह में ह्वाइट हाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है, जहां दुनिया भर के विशिष्ट मेहमानों का जमावड़ा लगा हुआ है।
रिपब्लिकन पार्टी के नेता डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली। बता दें ट्रंप को नवंबर-2024 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 312 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स मिले थे और उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया था जिन्हें 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स मिले थे। ट्रंप इससे पहले अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रह चुके हैं।