वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उम्मीद की जा रही है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री धनतेरस के मौके पर कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए इस हफ्ते कुल 1.5 लाख करोड़ रुपये के ताजा प्रोत्साहन पैकेज (Stimulus Package) की घोषणा करने की तैयारी कर रहा है।
सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य शीर्ष अधिकारी नए प्रोत्साहन पैकेज से जुड़ी योजना को गुरुवार को अंतिम रूप दे सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था को ऐतिहासिक संकुचन से बाहर निकालने के लिए भारत सरकार इस दिशा में कदम उठा सकती है।
Finance Minister Smt. @nsitharaman will address a press conference today, 12th Nov 2020, at 12:30 pm at National Media Center, New Delhi.@nsitharamanoffc @Anurag_Office @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) November 12, 2020