रायगढ़। CG NEWS : पत्नी के पड़ोसी के साथ अवैध संबंध को लेकर क्षुब्ध एक ग्रामीण ने जहर खा लिया। पांच दिनों तक रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती ग्रामीण की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले को विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 29 वर्षीय दशरथ पटेल, निवासी गोपालपुर सारंगढ़, 15 जनवरी को अपने घर में खाना खाने के बाद अपने पड़ोसी लक्ष्मण पटेल के साथ धान की रखवाली करने खेत गया हुआ था। रात साढ़े 11 बजे लक्ष्मण पटेल अपने दोस्त दशरथ को बस्ती से कुछ काम करके आने की बात बोलकर निकला।
लक्ष्मण पटेल के काफी समय तक नहीं लौटने के बाद दशरथ उसे ढूंढने बस्ती की तरफ गया, लेकिन बस्ती में उसके कहीं नहीं मिलने पर जब वह अपने घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया इस दौरान काफी देर बाद उसकी पत्नी ने जब दरवाजा खोला तो उसने देखा कि उसका दोस्त लक्ष्मण पटेल उसी के घर में मौजूद था। इसके बाद दशरथ ने पत्नी के परिवार वालों को बुलाकर उसे उनके साथ भेज दिया।
16 जनवरी की सुबह साढ़े 10 बजे लक्ष्मण पटेल अपने पड़ोसी दशरथ पटेल के पास खलिहान में पहुंचकर उसे उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध की बात कहते हुए चिढ़ाने लगा। जिससे क्षुब्ध होकर दशरथ पटेल ने अगले दिन जहरीला पदार्थ खा लिया और अपने चाचा जोकि दूसरे गांव में रहता है उसे पूरी बात बताई।
दशरथ पटेल का चाचा जब उसके घर पहुंचा तो देखा कि वह उल्टी कर रहा था, जिसे आनन-फानन बरमकेला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद उसे 17 जनवरी को रायगढ़ रेफर कर दिया गया था। उपचार के दौरान दशरथ पटेल की मंगलवार सुबह चार बजे के आसपास मौत हो गई। बहरहाल जहर सेवन से दशरथ पटेल की मौत हो जाने के बाद तहरीर पर चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।