बिलासपुर | CG : जिले के कोटा ब्लॉक के ग्राम चपोरा में चांपी जलाशय को तैर कर पार करते हुए 62 वर्षीय ग्रामीण छहुरा यादव लापता हो गए। उनके कपड़े किनारे पर मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर ग्रामीण की तलाश शुरू कर दी है। मगरमच्छ से सामना होने की आशंका भी जताई जा रही है.
लापता छहुरा यादव रोजाना जलाशय तैर कर पार करते थे और दूसरे किनारे पर अपनी जमीन पर जाते थे। मंगलवार को भी ऐसा ही करते वक्त वह डूब गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। ग्रामीणों में मगरमच्छ के हमले की आशंका से भय का माहौल है। जांच और तलाश जारी है.