बिलासपुर | CG : रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को ई-रिक्शा चालक द्वारा सवारी की सरेआम पिटाई ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। टिकरापारा निवासी ई-रिक्शा चालक ने भूपेश पटेल नामक सवारी पर 200 रुपये चोरी करने का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। घटना आरपीएफ और जीआरपी थाना के सामने हुई, लेकिन पुलिस की लापरवाही साफ दिखाई दी.
सवारी भूपेश पटेल नशे की हालत में था, लेकिन सार्वजनिक रूप से पिटाई घटना की गंभीरता को दर्शाती है। यह घटना रेलवे स्टेशन के आसपास की सुरक्षा खामियों को उजागर करती है, जहां हर समय पुलिस मौजूद रहती है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में घटना की क्रूरता साफ दिखाई दे रही है। इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिया है.