रायपुर। CG NEWS : माँ कन्हाई परमेश्वरी पंचाग विमोचन दिनांक 17/01/2025 को कहार भोई समाजिक भवन भोई पारा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नेहरू राम निषाद एवं वार्ड के पार्षद सरिता आकाश दुबे, कुबेरे सपहा,महासभा के अध्यक्ष भुवन अवसरिया, पुष्कर कहार, गणेश चंद, बबला राम मानस,एवं समस्त प्रमुख पदाधिकारी के हाथो से किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।