रायपुर। CG NEWS : निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस में सियासत तेज हो गई है, अपने ही नेताओ के खिलाफ शिकायत का सिलसिला शुरू हो गया है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता पर भितरघात का आरोप लगाया है।
दरअसल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नविन चंद्राकर ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा है, जिसमे उन्होंने कांग्रेस नेता मनोज कंदोई पर 2019 चुनाव में भितरघात करने का आरोप लगया है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नविन चंद्रकर ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ ही लड़ता नजर आता है, भितरघात करने वाले नेताओं से बचाव की जरूरत है। पीसीसी चीफ से पत्र में आग्रह किया कि ऐसे लोगों को टिकट ना दी जाए।