राजनांदगांव। CG BREAKING : जनता कांग्रेस-जे के जिला अध्यक्ष शमसुल आलम ने जनता कांग्रेस का साथ छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। शहर के अंबेडकर चौक पर उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष के समक्ष बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शमसुल आलम के जनता कांग्रेस के विभिन्न जिला पदाधिकारियों ने भी बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली है।
ये भी पढ़ें : CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में 25 जनवरी को नहीं रहेगी छुट्टी, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश
अंबेडकर चौक पर संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित करते हुए जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और विभिन्न कार्यकर्ता बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। जनता कांग्रेस पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने को लेकर शमसुल आलम ने कहा कि जनता कांग्रेस के अध्यक्ष का एक पत्र आया था जिसमें नगरीय निकाय चुनाव लड़ने की स्थिति क्लियर नहीं थी। उनके समर्थक उन्हें चुनाव लड़ने दबाव डाल रहे थे। इसके चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी है और राष्ट्रीय पार्टी होने के चलते पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं।
शमसुल आलम ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी की ओर से वे नगरीय निकाय चुनाव में महापौर पद हेतु अपना नामांकन दाखिल करेंगे।