उमरिया | BIG NEWS : करकेली विकासखंड के कौड़िया के कुदरी टोला में शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल कि पांचवी कक्षा की छात्रों ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया । शिक्षक की इस घिनौनी हरकतों से छात्राओं के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने पहले मुख्यमंत्री 181 हेल्पलाइन नंबर इस कि जानकारी दी और स्कूल के प्रधान प्राचार्य के पास लिखित शिकायत की चंदिया थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनकी बच्चियां स्कूल में पढ़ती है वहां का शिक्षक छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी करता है शिक्षक से परेशान होकर बच्चियां अब स्कूल जाने से घबरा रही है।
परिजनों का कहना है कि पहले भी कई बार स्कूल से आकर बच्चियों ने बताया लेकिन हम इसे हमलोग नजर अंदाज कर रहे थे लेकिन वही हरकत कई बार हुआ बच्चियों के साथ शिक्षक के द्वारा जो हरकत किया जा रहा है तब हमने आज पड़ोसियों के बच्चियों से पूछा तो सारी सच्चाई सामने आई
बच्ची स्कूल से रोते हुए जब घरआई तो पूछने पर बच्ची ने शिक्षक की सारी हरकतें बतलाई और जोर देते हुए स्कूल न जाने की बात कही ।
मेरी बच्ची कक्षा पांचवी में पढ़ती है और वह मुझे रोते हुए कहती है कि मैं आज से स्कूल नहीं जाऊंगी मुझे नहीं पढ़ना है मेरे शिक्षक मेरे साथ गंदी हरकतें करते हैं मुझे डर लगता है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया सख्त आदेश देते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर शिक्षक को पुलिस रिमांड मे लेने के लिए थाना प्रभारी को आदेशित किया ।