बिलासपुर | CG: हाईकोर्ट के पास चलती कार में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कार चालक ने सतर्कता दिखाते हुए चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि पूरी कार जलकर खाक हो गई। चकरभाठा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी को आग का कारण माना जा रहा है.