गरियाबंद: छत्तीसगढ़ केमिस्ट एवं डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन तथा गरियाबंद जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा आज जिला अस्पताल गरियाबंद एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग में 24 जनवरी 2025 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंदे के 75वें जन्मदिवस और संगठन के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देशभर में आयोजित हो रहे रक्तदान अभियान का हिस्सा है। इस ऐतिहासिक अभियान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने की तैयारी की जा रही है।
संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि इस अभियान में हर जिले से अधिक से अधिक रक्तदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा, “रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की जान बचती है, बल्कि समाज में एकता, अखंडता और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है। हमारी कोशिश है कि संघ का नाम गिनीज बुक में दर्ज कर संगठन की एकजुटता का प्रमाण दें।”
जन-जन में बढ़ा रक्तदान का उत्साह
शिविर में रक्तदाताओं की भारी भीड़ देखी गई। अब तक 36 लोग रक्तदान कर चुके थे, और यह आंकड़ा शाम तक 100 से अधिक पार करने की संभावना है । संघ ने सभी दवा विक्रेताओं को स्वयं या अपने परिजनों और मित्रों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया है।
रक्तदान के लाभ बताते हुए संघ के कोषाध्यक्ष अमीन मेमन ने भी रक्तदान किया और कहा कि “रक्तदान सिर्फ एक दान नहीं, बल्कि जीवनदान है। आपके द्वारा दान किया गया रक्त तीन मरीजों की जान बचा सकता है। साथ ही, रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज होती है, जिससे हृदय स्वस्थ रहता है और आयरन का संतुलन बना रहता है।”
मुफ्त स्वास्थ्य जांच और जागरूकता अभियान
शिविर में रक्तदान करने से पहले ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप की मुफ्त जांच की जा रही है। इस दौरान रक्तदान के महत्व को समझाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया गया। संगठन ने अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य में भाग लें और रक्तदान को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
सम्मानित अतिथि और सहभागिता
इस कार्यक्रम में दवा संघ अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, सचिव अश्वनी सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष अमीन मेमन, उपाध्यक्ष नितिन गुप्ता सहित जिले भर के दवा व्यापारी और रक्तदाता शामिल हुए। सभी ने रक्तदान के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
इस अभियान के माध्यम से गरियाबंद जिले ने रक्तदान को लेकर अपनी एकजुटता और समाजसेवा की भावना को मजबूत किया है। यदि यह आयोजन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होता है, तो यह पूरे जिले के लिए गर्व की बात होगी।