रायपुर। GRAND NEWS : राजधानी रायपुर के गुरुनानक नगर स्थित गुरुद्वारे में अलौकिक कीर्तन दरबार सजाया जाता है। इस कीर्तन दरबार के कर्ता धर्ता प्रीतपाल सिंघ चंडोक जी है, प्रीतपाल सिंघ चंडोक जी के सानिध्य में लगातार 33 वर्षों से यह आयोजन हो रहा है। इसमें देशभर के प्रसिद्ध कीर्तनकारों को सुनने के लिए छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों से साध संगतों की भीड़ उमड़ रही है। 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक चलने वाले कीर्तन समागम में भक्ति की ऐसी लहर बह रही है कि पूरा शहर वाहे गुरु के जयकारों से गूंज उठा है। इस विशाल 33वां अलौकिक कीर्तन दरबार का आज दूसरा दिन है। इसी कड़ी में शुक्रवार को ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा गुरुनानक नगर स्थित गुरुद्वारे के अलौकिक कीर्तन दरबार में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माथा टेका और प्रसिद्ध रागी जत्थे की मधुर वाणी सुनी, साथ ही महान कथावाचक भाई बंता सिंह जी ( मुण्डा पिंड ) से मुलाकात भी की।
देशभर के विभिन्न शहरों से शामिल होने आए रागी जत्थे अपनी मधुर वाणी से निहाल कर रहे है, सिख धर्म के ज्ञानियों में भाई प्रदीप सिंह हजूरी रागी श्याम नगर रायपुर, बाबा बंता सिंह मुंडा पिंड, भाई मेहताब सिंह जालंधर वाले, भाई गुरप्रीत सिंह शिमला वाले, भाई गुरप्रीत सिंह बल्लारवार जालंधर वाले, भाई बलबीर सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब, भाई अमनदीप सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब, भाई हरइकबाल सिंह जी बाली मौजूद है।
ग्रैण्ड विज़न नेटवर्क में लाइव प्रसारण
‘‘33जी अलौकिक कीर्तन दरबार’’ का सीधा प्रसारण गुरुनानक नगर, रायपुर से ग्रैण्ड विज़न नेटवर्क के चैनल ग्रैण्ड गुरबीर-910 एवं ग्रैण्ड पंजाबी- 901 पर।
ग्रैण्ड विज़न नेटवर्क के इन सभी सेंटरों में आप कीर्तन दरबार का सीधा प्रसारण देख सकते हैंः-
रायपुर जिलाः आरंग, बलोदाबाजार, भाटापारा, हथबंद, मंदिर हसौद, तिल्दा, भिलाई शहरः चरोदा, जामुल, कुम्हारी, उतई, धमधा, परपोड़ी, गंडई, रसमड़ा, गुडरदेही, अंडा, अहिवारा, बिलासपुर शहरः बिल्हा, चकरभाठा, देवरी, मुंगेली, परसदा, सक्ती, तखतपुर, मनेन्द्रगढ़, राजनांदगांव शहर- अंबागढ़ चौकी, डोंगरगढ़, मोहला, धमतरी शहर, कांकेर शहर, कोरबा शहर, रायगढ़ शहरः चंद्रपुर, धरमजयगढ़, घरघोड़ा, महासमुंद शहरः बागबाहरा, सरायपाली, सारंगढ़, चिरमिरी शहर, बस्तर जिलाः भानुप्रतापुर, जगदलपुर।