रायपुर। RAIPUR CRIME : रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नशीली हीरोइन बेचते पुलिस ने एक महिला और युवक को गिरफ्तार किया है।बताया गया है कि पुलिस ने आमानाका क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली पदार्थ चिट्ठा हीरोइन बिक्री करते आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ थाना आमानाका अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस की भी पतासाजी कर रही है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से कुल 20 ग्राम चिट्ठा हीरोइन जब्त की है। जिसकी कुल कीमत 2 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। आमानाका पुलिस आरोपियों के विरूद्ध एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।