आयकर विभाग ने एक प्रमुख सराफा और सोने के आभूषण विक्रेता के मामले में 10 नवंबर को देशभर में 32 स्थानों पर तलाशी ली थी। इस दौरान विभाग को 500 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला। विभाग ने यह तलाशी, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, कोयंबटूर, सलेम, त्रिची, मदुरै और तिरुनेलवेली में 32 जगहों पर ली थी।
Income Tax Department conducted searches at 32 locations in Chennai, Mumbai, Kolkata, Coimbatore, Salem, Trichy, Madurai and Tirunelveli on November 10, in the case of a leading wholesale bullion and gold jewellery dealer. Undisclosed income of more than Rs. 500 crore detected.
— ANI (@ANI) November 12, 2020