बिलासपुर। CG ACCIDENT : बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। यह हादसा मस्तूरी-मल्हार रोड पर संजय फल उद्यान के सामने हुआ, जहां एक लापरवाह ट्रेलर चालक ने युवक को टक्कर मार दी। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाला युवक अमन टंडन, मस्तूरी का निवासी था, जो अपनी बाइक पर ग्राम बकरकुदा से मस्तूरी लौट रहा था। शाम 6:45 बजे विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर क्रमांक CG 04 MN 6005 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए अमन की बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में अमन को गंभीर चोटें आईं, और उसे तत्काल डायल 112 की मदद से मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हालत बिगड़ने पर उसे बिलासपुर और फिर रायपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।