Republic Day 2025 : 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश में हर्ष और उल्लास के साथ तिरंगा फहराया गया। इस कड़ी में राज्यपाल रमेन डेका ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजा रोहण किया और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंबिकापुर में झंडा फहराया।
प्रदेश के मंत्रियों ने किया ध्वजा रोहण
प्रदेश के मंत्रियों ने अलग-अलग जिलों में आयोजित समारोह में पुलिस परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच झंडा फहराया। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायगढ़ के शहीद विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में झंडा फहराने के साथ परेड की सलामी ली।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बिलासपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में तिरंगा फहराने के साथ परेड की सलामी ली। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मंत्री टंकराम वर्मा ने झंडा फहराते हुए परेड की सलामी ली। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ विभागीय झांकियां भी निकाली गई।
स्वास्थ्य औऱ प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गौरेला गुरुकुल परिसर में आयोजित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मुख्य समारोह में झंडा फहराने के साथ परेड की सलामी ली।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने फर्स्ट बटालियन ग्राउंड दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजा रोहण किया। दुर्ग पुलिस, सीआईएसएफ, बीएसएफ और एसएसबी के जवानों की सलामी ली। इस अवसर पर दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, आईजी रामगोपाल गर्ग, आयुक्त सत्यनारायण राठौर, एसपी जितेंन्द्र शुक्ला भी मौजूद थे।