रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी के महोबा बाजार स्थित मीडिया सिटी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर कॉलोनी के अध्यक्ष प्रेम पाठक ने झंडावंदन कर तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने कॉलोनी के सभी सदस्यों समेत प्रदेशवासियों को गणतंत्र पर्व की बधाई देते हुए भारतीय गणतंत्र का सम्मान बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर राजधानी पत्रकार गृह निर्माण समिति संचालक मंडल के सदस्य संजय शुक्ला, चंदन साहू, संतोष साहू, दानसिंह देवांगन, संजीव वर्मा, सुशील अग्रवाल, अजीत परमार समेत पत्रकार परिवार के सदस्य बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।