रायपुर। Breaking News : कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद अब इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं। वही पूनम पांडे ने फेसबुक में पोस्ट करते हुए लिखा कि
” मैं पूनम पांडे वर्तमान पद महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव के पद से अभी आज से पद मुक्त होते हुए इस्तीफा देती हूं..मैं पत्रकारिता छोड़कर आज लगातार कांग्रेस पार्टी में कई सालों से महिला कांग्रेस पद में रहते हुए पार्टी के साथ जुड़कर पार्टी के हित में काम करते हुए महिला कांग्रेस में अपनी सक्रियता और सहभागिता दिखाते हुए कार्य करते रही..पर आज जब मेरे साथ पार्टी ने जो वादा खिलाफी की उससे मेरे मन और आत्मसम्मान को बहुत ठेस पहुंची है … पूर्व पार्षद की धर्म पत्नी जो कभी घर से नहीं निकली न ही कभी राजनीति में सक्रिय रही , जिन्होंने न तो कभी संघर्ष में कांग्रेस पार्टी के साथ रही, जिन्होंने कभी न कांग्रेस का झंडा उठाया, उसको पार्टी ने पार्षद का टिकिट दे दिया..इसलिए अब जान गई की अच्छे कार्यकर्ता की पार्टी को जरूरत अब नहीं है ..”