रायपुर। कुत्ते के खाने में कीड़े होने की शिकायत हेल्पलाइन पर करना डाक्टर को भारी पड़ गया। डा.निरोज स्वाई ने रायल कैनल डाग फूड के कस्टमर हेल्प लाइन नंबर से कुत्ते के लिए खाना मंगवाया था। खाना जब आया तो उसमें कीड़े पड़े थे। डॉक्टर ने हेल्पलाइन नंबर पर जाकर शिकायत दर्ज कराई तो आरोपित ठग ने मोबाइल को हैक करके उनके खाते से 51 हजार 330 रुपये निकाल लिए। डाक्टर ने राजेन्द्र नगर पुलिस थाने में अपराध दर्ज कराया है। पुलिस अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
राजेन्द्र नगर पुलिस के मुताबिक अमलीडीह वरण अपार्टमेंट न्यू राजेन्द्र नगर निवासी डॉ. निरोज स्वाई पिता लक्ष्मीधर स्वाई लालपुर में डॉक्टर हैं। 31 अक्टूबर 2020 की सुबह वह अपने मोबाइल से गुगल के जरिए रायल कैनल डाग फुड के कस्टमर हेल्प लाईन नंबर 9839412689 से कुत्ते का खाना पार्शल मंगवाया था। पार्षल जब आया तो उसमें कीड़े पड़े थे। डाक्टर ने हेल्पलाइन नंबर पर खाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराने कस्टमर केयर के मोबाइल नंबर 9839412689 पर फोन कर खाने में कीड़े पड़े होने की जानकारी दी। इस पर कस्टमर केयर में बैठे कर्मचारी द्वारा कहा गया कि आप कुत्ते के खाने के बदले पैसा वापस चाहते हैं या फिर से खाना। इस पर डाक्टर ने अपने पैसे वापस करने की बात कही। कस्टमर केयर पर बैठे कर्मचारी ने डाक्टर को गुगल पे चालू कर त्रिलोकी 9131451330 आरबीएल को एड करने के लिए कहा। कस्टमर केयर के कर्मचारी ने कारण वाली जगह पर रिफंड 5200 पें लिखने कहा तो डाक्टर ने अपने मोबाइल के गुगल पे एकाउंट में उक्त प्रक्रिया पुरी की गई। उसके बाद तुरंत अज्ञात ठग ने उनके खाते से आनलाईन 51 हजार 330 रूपये निकाल लिया।