गरियाबंद, देवभोग: गरियाबंद पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा से लाई गई 51 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना देवभोग क्षेत्र में “नया सवेरा” अभियान के तहत की गई।
कैसे हुआ खुलासा?
थाना प्रभारी गौतमचंद गावड़े को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम भातराबहाली में एक व्यक्ति सड़क किनारे अवैध शराब बेचने की फिराक में है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छापा मारा और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
कौन है आरोपी?
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान फालोराम यादव (35 वर्ष), निवासी भातराबहाली, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 255 नग ‘डबल लाल घोड़ा छाप’ महुआ शराब के पाउच बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत 6,375 रुपये आंकी गई।
क्या कार्रवाई हुई?
आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गवाहों की मौजूदगी में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
देवभोग पुलिस की विशेष भूमिका
इस पूरे अभियान में थाना प्रभारी गौतमचंद गावड़े और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध शराब और नशे के कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।
👉 अब सवाल यह है कि इस अवैध शराब तस्करी के पीछे और कौन-कौन शामिल है? पुलिस की जांच जारी है…