बीजापुर। CG NEWS : बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के तोड़का जंगल में आज सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। यह मुठभेड़ सुबह करीब 8:30 बजे शुरू हुई, जब माओवादियों की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 और सीआरपीएफ 222 बटालियन की संयुक्त टीम गंगालूर के तोड़का और कोरचोली के जंगलों में रवाना हुई थी। फायरिंग का सिलसिला अब तक जारी है।
सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ जबर्दस्त रूप से जारी है, और अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शवों की बरामदी के साथ-साथ कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी मिल सकती है।