रायगढ़। CG NEWS : रायगढ़, 1 फरवरी 2025: निर्दलीय महापौर प्रत्याशी जेठूराम मनहर ने आज एक पत्रकार वार्ता में अपनी चुनावी योजनाओं का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वे महापौर बनने पर अपनी स्कूटी से ही जनता के बीच जाएंगे और उनके विकास के लिए काम करेंगे। मनहर ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने प्रत्याशी को ‘चाय वाला’ कहकर अपमानित किया। उन्होंने मंत्री से यह सवाल भी किया कि डमी प्रत्याशी उतारकर वे क्या साबित करना चाहते हैं। मनहर ने 21 प्रमुख योजनाओं की घोषणा की, जिनमें रायगढ़ नगर निगम को डेंगू मुक्त बनाना, अमृत मिशन के अधूरे कार्यों को पूरा करना, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए 3100 रुपये का कन्यादान देना, और निगम क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना शामिल हैं। साथ ही, उन्होंने “हमर सियान भवन” बनाने की योजना भी रखी, जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सुविधा केंद्र होगा।