गरियाबंद। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। गरियाबंद जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 07 से निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष और बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी संजय नेताम ने भारी समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। वहीं, क्षेत्र क्रमांक 09 से युवा कांग्रेस नेता उमेश डोंगरे ने भी जोश से भरी रैली के साथ अपना नामांकन भरा।
संजय नेताम का दमदार प्रदर्शन
संजय नेताम के नामांकन में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और मतदाता शामिल हुए। समर्थकों की भीड़, गगनभेदी नारे और झंडों के साथ निकली रैली ने गरियाबंद की सड़कों को कांग्रेसमय बना दिया। नेताम के समर्थक रावणभाठा मैदान से विशाल जुलूस के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान माहौल पूरी तरह जोश और उत्साह से भरा रहा।
नामांकन के बाद संजय नेताम ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमने बीते वर्षों में क्षेत्र के हर गांव में जनता के सुख-दुख में भागीदारी निभाई है। इस चुनाव में भी लोगों का समर्थन और आशीर्वाद हमें पहले से भी ज्यादा मिल रहा है।”
उमेश डोंगरे ने भी दिखाया दमखम
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से कांग्रेस के युवा नेता उमेश डोंगरे ने भी समर्थकों और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ नामांकन दाखिल किया। उनकी रैली में भी कार्यकर्ताओं और स्थानीय मतदाताओं की भारी उपस्थिति देखी गई।
हजारों समर्थकों की हुंकार, कांग्रेस का बढ़ता प्रभाव
नामांकन रैलियों में गाड़ियों के काफिले और हजारों समर्थकों ने शामिल होकर कांग्रेस की चुनावी ताकत का प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और झंडे लेकर नेताम और डोंगरे के समर्थन में नारे लगाए। इस दौरान कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें युगल पांडे, हबीब मेमन, सुखचंद नेताम, नीरज ठाकुर, कंदर्प प्रधान, जागेश्वर कोमर्रा, सुमन ध्रुव सहित कई प्रमुख नाम शामिल हैं।
राजनीतिक समीकरण हुए दिलचस्प
संजय नेताम और उमेश डोंगरे के मजबूत दावेदारी के बाद गरियाबंद पंचायत चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनने लगा है। भारी समर्थन को देखते हुए दोनों नेताओं की जीत की संभावनाएं प्रबल नजर आ रही हैं। अब देखना होगा कि चुनावी समर में प्रतिद्वंद्वी क्या रणनीति अपनाते हैं।