छत्तीसगढ़ी सिनेमा और भाजपा को गहरा आघात, विधायक रोहित साहू ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए व्यक्त किया दुख रविवार रात 11:28 बजे, छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत और भाजपा के एक प्रमुख नेता, राजेश अवस्थी का निधन हो गया। वे भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने गरियाबंद पहुंचे थे, लेकिन अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर फैल गई है।
उनके पार्थिव शरीर को राजिम लाया गया, जहां राजिम विधायक रोहित साहू ने सुंदरलाल शर्मा चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक रोहित साहू ने कहा, “राजेश भाई के साथ मेरा संबंध केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक था। वे मेरे छोटे भाई समान थे, और उनका जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है। यह सच में विश्वास करने के काबिल नहीं है कि वे इतनी जल्दी हमें छोड़ गए।”
राजेश अवस्थी का जन्म गरियाबंद जिले में हुआ था और उनके जीवन का हर हिस्सा गरियाबंद से जुड़ा था। उनके निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा गफ्फू मेमन और अन्य प्रमुख नेताओं ने भी गहरा शोक व्यक्त किया।
सिनेमा जगत में अपने अभिनय से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को एक नई पहचान दिलाने वाले राजेश अवस्थी का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। ‘टूरा चायवाला’ जैसी हिट फिल्मों में उनके अभिनय ने दर्शकों का दिल जीता था। भाजपा सरकार ने उनके योगदान को देखते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम का अध्यक्ष भी नियुक्त किया था।
उनके आकस्मिक निधन से छत्तीसगढ़ के कला, सिनेमा और राजनीति जगत में अपूरणीय क्षति हुई है।