रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी स्थित श्री जयतुसाव, दूधाधारी मठ मंदिर में बसंत पंचमी का पर्व हर्ष उल्लास के साथ श्रद्धा भक्ति से मनाया गया। इस अवसर पर विद्या की देवी माता सरस्वती जी शिवम भगवान राघवेंद्र सरकार राधा कृष्ण जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। आम का मौर, गेहूं की बाली तथा पुष्प गुलाल चंदन, धूप, नावेद अर्पित किया गया। पूजा अर्चना संपन्न होने के बाद श्रद्धालु में प्रसाद का वितरण किया गया।
राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने कहा बसंत उत्सव सनातन धर्म वलंबियों का एक प्रमुख त्यौहार है, इस दिन विद्या दयानी माता सरस्वती की पूजा अर्चना विशेष रूप से की जाती है, जो भी श्रद्धालु भक्ति विधिवत पूजा अर्चना करता है, उन्हें बल बुद्धि एवं ऐश्वर्या की प्राप्ति होती है। अजय तिवारी ने कहा कि जयतुसाव मठ में प्रत्येक वर्ष मांघ शुक्ल पंचमी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है, सभी भक्तजन पूजा अर्चना में शामिल हुए। महेंद्र अग्रवाल राम ,अवतार तिवारी, दीपेंद्र सोनी ,रमेश यदु, चंद्रकांत यदु ,हर्ष दुबे ,सुमित तिवारी ,गोविंद दास दीपक दास, निर्मल दास वैष्णव ,शारदा शुक्ला ,शैल अग्रवाल ,शालिनी, संतोषी, मोहिनी अग्रवाल ,मनीषा, योगिता यादव के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित है