दुर्ग। CG AJAB GAJAB : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अजब गजब मामला सामने आया है, यहां नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 5 में एक निर्दलीय पार्षद सतीश पारख के पोस्टरों पर गोबर पोते जाने की घटना हुई है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि सतीश पारख ने उनसे पैसे लिए थे, जिन्हें अब तक वापस नहीं किया गया है और जब वे अपने पैसे मांगते हैं, तो वह उन्हें डराते और धमकाते हैं। इस विरोध के प्रतीक स्वरूप, उन्होंने उनके पोस्टरों पर गोबर पोता है।
इस घटना के संदर्भ में भाजपा पार्षद सतीश चंद्राकर ने स्पष्ट किया है कि सतीश पारख के पोस्टरों पर गोबर पोतने की इस घटना में उनका कोई हाथ नहीं है, और जबरन उनका नाम इसमें घसीटा जा रहा है। उतई थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि हमारे पास सतीश चंद्राकर का फोन आया था, सतीश पारख के पोस्ट पर गोबर पोता गया है। मामले की जांच की जी रही हैं।