सक्ती।CG NEWS : जिला सक्ति के ग्राम पंचायत आमापाली निवासी नारायण पटेल ने अपने परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि बिना किसी कारण के उनके परिवार के चार सदस्यों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए, जिससे वे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान करने से वंचित रह गए।
लोकसभा चुनाव में था नाम, पंचायत चुनाव में गायब
शिकायतकर्ता नारायण पटेल ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वे सभी मतदान कर चुके हैं। लेकिन इस बार पंचायत चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची से उनके और उनके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के नाम हटा दिए गए। उन्होंने इसे अनुचित बताते हुए जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
न्याय की मांग, प्रशासन से उचित कार्रवाई की अपील
पटेल का कहना है कि मतदान प्रत्येक नागरिक का अधिकार है, और इस तरह बिना सूचना या कारण बताए नाम काटा जाना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने जिला कलेक्टर से इस मामले में उचित कार्रवाई करने और अपने मताधिकार को बहाल करने की मांग की है।