भिलाई। CG NEWS : 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा की बारात के आयोजन की तैयारी जोरों पर है। यह आयोजन इस साल 17वां वर्ष है और इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की महिलाएं घर-घर जाकर आमंत्रण कार्ड बांट रही हैं, जिससे लोगों में उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है। समिति के कार्यकर्ताओं ने खुर्सीपार, जोन-1, जोन-2, जोन-3 सहित आसपास के इलाकों में कार्ड वितरण किया। इस बार की झांकियों में आंध्रप्रदेश, केरल, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बस्तर और अन्य स्थानों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल होंगी। विशेष रूप से, भगवान शिव के विषपान और श्री कृष्ण लीला जैसी अद्भुत झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। 23 फरवरी को जोन-2 दुर्गा मंदिर मैदान में संगीत संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें शहनाज अख्तर अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगी। बाबा की बारात में 4000 से ज्यादा लोग भाग लेंगे, और विशेष रूप से धुमाल बैंड और आतिशबाजी की प्रस्तुति लोगों को मंत्रमुग्ध करेगी।