Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनाव आयोग ने विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोटिंग के लिए तैयारियां भी पूरी कर ली है. मतदान करने से पहले यह जानना जरूरी है कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं. अगर आपका नाम दिल्ली मतदाता सूची में नहीं है तो आप मतदान नहीं कर पाएंगे. इस समस्या का समाधान निकालने के लिए चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन ऐप जारी किया है.
ये भी पढ़ें : Tata Punch New Price : टाटा पंच की कीमत घटी, जानिए कितनी हुई किफायती
मोबाइल ऐप के जरिए मतदाता सूची में अपना दर्ज करना चाहते हैं तो:
- सबसे पहले वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करें.
- ऐप का एप्लिकेशन खोलें और मतदाता सूची में खोजें ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अपना नाम, EPIC नंबर या अन्य अपने बारे में डिटेल सर्च करें.
इसके अलावा, NVSP पोर्टल के जरिए ऐसे करें वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक
- सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद मतदाता सूची में खोजें (Search in Electoral Roll) ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर अपना स्टेट, जिला और अन्य डिटेल्स डालें.
- सबसे अंत में EPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर) डालकर या नाम और जन्मतिथि के जरिए मतदाता सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र, और बूथ नंबर चेक करें.
वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो तुरंत करें ये काम
- मतदाता सूची में नाम न होने पर आप नजदीकी बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क करें.
- उसके बाद दिल्ली चुनाव आयोग कार्यालय जाकर जानकारी हासिल करें.
- फिर NVSP पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें.