धमतरी। CG NEWS : शहर में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने एक ज्वेलरी दुकान पर छापा मारा है। सोमवार सुबह चार गाड़ियों में आई टीम ने दुकान और संबंधित घर की जांच शुरू कर दी। रायपुर के साथ धमतरी के इनकम टैक्स अधिकारी भी इस कार्रवाई में शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई टैक्स चोरी की आशंका के चलते की गई है। अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं और लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। फिलहाल, दुकान और घर दोनों जगहों पर जांच जारी है, और इनकम टैक्स विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस छापे के बाद व्यापारियों में हलचल मच गई है।