नारायणपुर। CG NEWS : आगामी नगरीय निकाय आम निर्वाचन के मद्देनजर मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नारायणपुर में मतदान प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवगांव के प्राचार्य कमलेश सिंह ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान बताया कि नारायणपुर के 15 वार्डों में 21 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक बैलेट यूनिट और एक सेंट्रल यूनिट का उपयोग किया जाएगा। मतदाता अध्यक्ष पद हेतु सफेद रंग की पर्ची और पार्षद पद हेतु गुलाबी रंग की पर्ची वाली बैलेट यूनिट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान 11 फरवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक संपन्न होगा।
मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने और मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशासन ने यह अपील की कि वे मतदान केंद्र पर शासन द्वारा अधिकृत 17 पहचान दस्तावेजों में से किसी एक की हार्ड कॉपी के साथ पहुंचें। मतदाता स्लिप साथ लाने की भी सलाह दी गई।
मास्टर ट्रेनर भगवान दास चांडक ने बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट का डेमो प्रस्तुत कर निर्वाचन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ. सुमित श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक ग्वाल सिंह ठाकुर, एबीपीओ खंड शिक्षा अधिकारी राकेश गुप्ता, व्याख्याता पॉलिटेक्निक कॉलेज, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रशिक्षण नोडल अधिकारी जय उरांव, प्राचार्य मनोज बागड़े सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रहे।