CG Politics : बिलासपुर के बेलतरा विधानसभा से बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला पर एक महिला अधिवक्ता और आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता प्रियंका शुक्ला के साथ सार्वजनिक रूप से दुर्व्यवहार और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगा है। लाइव डिबेट के दौरान उन्होंने पीड़िता को “नक्सली” कहकर अपमानित किया और गिरफ्तारी की मांग तक कर डाली। इसके बाद, उनके समर्थकों ने कथित तौर पर पीड़िता से धक्का-मुक्की और हमला किया। मामले को लेकर स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, और पीड़िता ने विधायक की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें : CG NEWS : मधुमक्खियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत, तीन लोगों की हालत गंभीर
लाइव डिबेट के दौरान बेलतरा के बीजेपी विधायक शुशांत शुक्ला ने महिला अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला को नक्सल समर्थक बताते हुए बार-बार अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। बहस के दौरान उन्होंने पीड़िता पर गंभीर आरोप लगाए और यहां तक कि गिरफ्तारी की मांग कर डाली। इस बयानबाजी के तुरंत बाद, उनके समर्थकों ने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया और प्रियंका शुक्ला के साथ दुर्व्यवहार किया।
इस पूरी घटना को लेकर पीड़िता ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्रियंका शुक्ला ने विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक जनप्रतिनिधि होते हुए भी शुशांत शुक्ला ने अपनी मर्यादा खो दी और एक महिला को नक्सली कहकर उसकी छवि खराब करने की कोशिश की। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और कई सामाजिक संगठनों ने विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।